सरकार के खिलाफ एबीवीपी भूख-हड़ताल पर

By: Feb 18th, 2020 12:17 am

कुल्लू कालेज में ऐलान-ए-जंग, मांगों को लेकर खोला मोर्चा,छात्रसंघ चुनावों को जल्द बहाल करने की उठाई मांग

कुल्लू –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने सोमवार को मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया। कालेज परिसर में विद्यार्थी परिषद के ग्यारह सदस्य 24 घंटों की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए । विद्यार्थी परिषद  ने मांग उठाई है कि एमटीए और एमए हिंदी की कक्षाओं को भी नए सत्र में जल्द से जल्द कालेज में शुरु किया जाए।  इस दौरान एबीवीपी के राहुल विष्ट ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम को जल्द से जल्द घोषित करने की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ 24 घंटों की सांकेतिक भूख हड़ताल पर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठ गए है। उन्होंने कहा कि 2014 से छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाकर सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। छात्रसंघ चुनावों को तुरंत बहाल किया जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शेड्यूल के तहत स्नातक विषयों में 25 से 30 प्रतिशत फीस वृद्धि भी तुरंत प्रभाव से वापस ली जानी चाहिए। राहुल विष्ट ने कहा कि सरकारी मेडिकल कालेजों में आधारभूत सुविधाओं को भी सुदृढ़  किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में आउटसोर्स के आधार पर भर्तियां लाखों युवाओं के साथ धोखा है। इसलिए आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध  लगा कर सरकार को नियमित भर्तियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक  एबीवीपी की मांगें पूरी नहीं नहीं की जाती हैं तब तक सांकेतिक भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर एबीवीपी की शिविका, करिर, रॉबिन, अरविंद्र, नितिन, सुमित, सुरजीत और अभय राणा आदि कार्यकर्ता भूख हड़ताल में बैठे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App