सरकार को दान दी अपनी कीमती जमीन

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

बिझड़ी – ग्राम पंचायत कलवाल के ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए भूमि दान करके एक मिसाल पेश की है। आज के दौर में जहां लोग एक-एक इंच के लिए मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों ने दो कलाल 11 मरले भूमि सरकार को दान कर दी है। पंचायत प्रधान व अन्य बुद्धिजीवियों के मार्गर्शन में गांव के लोग  विकास के लिए आगे आए हैं। बताते चलें कि कलवाल पंचायत में अलग-अलग विभागों के  ज्यादातर कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे थे। किराए के भवन होने के कारण लोगों को इनमें उपयुक्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं। इस पर गांव के लोगों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि यदि एक जगह सभी कार्यालय स्थापित करवाए जाएं तो सबको सुविधा रहेगी, फिर लोगों ने आपसी सलाह मशविरा कर जरूरत के मुताबिक भूमि दान करने का खाका तैयार किया। भूमि दानकर्ताओं में कौशल्या, ओंकार, कश्मीर, कुलवंत ठाकुर, कमल, प्रकाश, सुभाष, चैन, सुरेंद्र, ईशु, शिवाली, कश्मीरी, गीता व सुमन आदि हैं। ग्रामीण विकास विभाग को 15 मरले, कृषि विभाग को पांच, डाक विभाग को पांच, को-आपरेटिव सोसायटी को दस, पशुपालन विभाग को दस तथा आयुर्वेदिक विभाग को पांच मरले भूमि दान की गई है। पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी ने बताया कि सभी विभागों के कार्यालय एक साथ होने से लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कलवाल के ग्रामीण बधाई के पात्र हैं।

आपदा से निपटने के सिखाए गुर

टौणीदेवी । टौणीदेवी ब्लॉक मुख्यालय में बारीं व टपरे पंचायतों के सदस्यों की तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन ट्रेनिंग संपन्न हो गई। इसमें स्वास्थ्य, होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आपदा के समय बचाव के तरीके बताए।

छात्राओं को बांटे लैपटॉप

हमीरपुर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या हमीरपुर की आठ छात्राओं को  मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरित किए गए। ये लैपटॉप सत्र 2017-18 में बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और जमा दो कक्षाओं में मैरिट में आने वाली छात्राओं को मिले। मेधावी छात्राआें में अंकिता, प्रिया, कोमल, शिवानी, वैष्णवी, शशि, अदिति और नेहा शामिल रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जेपी जीड़, डा. जेपी, जगवीर, सपना, प्रोमिला , दिनेश, अनिल, ज्योति  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App