सरिया चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By: Feb 25th, 2020 12:20 am

गगरेट के दियोली गांव में पीडब्ल्यूडी स्टोर में अंजाम दी थी वारदात, पुलिस ने की आरोपियों की शिनाख्त

गगरेट –उपमंडल गगरेट के दियोली गांव में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन रेन शेल्टर का करीब दस क्विंटल सरिया उड़ा लेने वाले चोर गिरोह का गगरेट पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोर गिरोह के उन चार सदस्यों की शिनाख्त कर ली है जो इस चोरी की वारदात में शामिल थे। चोरी की इस वारदात को समय रहते सुलझा लेने के चलते पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस चोर गिरोह पर शिकंजा कसने के बाद क्षेत्र में हुई चोरी की कई अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठ सकता है। गगरेट पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरी की वारदात में शामिल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उपमंडल गगरेट में सक्रिय चोर गिरोह पिछले लंबे अरसे से ऐसी चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहा था। इसमें से अधिकांश ठेकेदार ही निशाना बनाए गए थे। जबकि नंगल जरियालां गांव में ग्राम पंचायत का सीमेंट भी हाल ही में अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे। हाल ही में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत ठेकेदार रोहित राय द्वारा दियोली गांव में रेन शेल्टर के निर्माण के लिए रखे गए दस क्विंटल सरिए को अज्ञात चोर उड़ा ले गए थे। रोहित राय द्वारा इसकी शिकायत गगरेट पुलिस थाना में करने के बाद एसएचओ इंस्पेक्टर हरनाम सिंह अज्ञात चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए सक्रिय हो गए। उन्होंने गगरेट-दौलतपुर चौक पर कई दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी किए गए माल को ले जाने के लिए उस रास्ते को चुना, जिस पर तीसरी आंख की निगरानी नहीं थी। एसएचओ हरनाम सिंह को इस मामले में एक हल्का सा सुराग मिला था और उस सुराग के जरिए इस मामले को सुलझाने के लिए उन्होंने अपनी सारी ताकत लगा दी और उनके प्रयास रंग लाए। चोरी की इस वारदात में शामिल चार लोगों का खुलासा हुआ है। चोरी की वारदात में शामिल एक शख्स जल शक्ति विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है। दियोली से सरिया चुराने के मामले में पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें मवा कहोलां के नीरज कुमार, ब्रह्मपुर के मनी कुमार, घनारी के राजीव कुमार व दियोली के कर्ण जसवाल के नाम शामिल हैं। ग्राम पंचायत दियोली के उपप्रधान अनिल डडवाल ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में अभी भी कई ऐसे ईमानदार व कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं जो अपनी ड्यूटी को ड्यूटी समझते हैं। वहीं, डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी, ताकि क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं की पड़ताल हो सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App