सलनू जामला रोड पर बुजुर्ग से पकड़ा नशा

By: Feb 26th, 2020 12:18 am

बिलासपुर की एसआईयू टीम ने 29 नशीली गोलियां कीं बरामद, तलाशी के दौरान दस हजार के करीब नकदी भी मिली 

जुखाला-नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की एसआईयू शाखा द्वारा छेड़ी गई सर्जिकल स्ट्राइक में सोमवार रात्रि को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे के खिलाफ  सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक बुजुर्ग से 29 नशीली गोलियां ट्रामाडोल बरामद की, जिनका वजन 11.67 ग्राम दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम प्रभारी अनिल कुमार, मनीष ठाकुर व राजेश कुमार सोमवार को बरमाणा क्षेत्र में गश्त पर थे, जब वे गश्त करते हुए सलनू जामला रोड पर थे। यहां पर एक बुजुर्ग पैदल रास्ते पर जा रहा है। इस बुजुर्ग की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो वह घबरा गया तथा उसने अपनी जेब से एक लिफाफा निकाल कर सड़क किनारे फेंक दिया, जिस पर एसआईयू टीम को इस बुजुर्ग पर शक हो गया। जब पुलिस ने इस बुजुर्ग को पकड़ा और इसके द्वारा फेंके गए लिफाफे को खोल कर देखा तो इसमें ट्रामाडोल की 29 नशीली गोलियां मिली। जब एसआईयू टीम ने इन गोलियों का वजन किया तो यह 11.67 ग्राम निकला। इसके साथ ही इस बुजुर्ग के पास 10660 रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस बुजुर्ग को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 8 व 22 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी बुजुर्ग की पहचान दौलत राम (63) गांव सलनू जामला के रूप में हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App