साई की नगरी में हिमाचली खिलाड़ियों का जलवा

नेरवा –श्री साई की कर्मस्थली शिरडी में चल रही तीन दिवसीय आठवां ड्राप रॉबाल  फेडरेशन कप व दसवीं जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रिय ड्राप रॉबाल प्रतियोगिता में हिमाचली होनहारों ने विभिन्न वर्गों में कम से कम छह पदकों पर अपना दावा पक्का कर लिया है। प्रतियोगिता के आखरी दिन हिमाचली खिलाडि़यों ने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए चार वर्गों में फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार शाम व रविवार सुबह हुए मुकाबले में महिलाओ एवं पुरुषों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला सब जूनियर वर्ग के डबल इवेंट में बिहार को हराकर सेमिफाइनल में  प्रवेश किया अब उनका अगला मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। वहीं महिला सब जूनियर वर्ग में दिल्ली व चंडीगढ़ को हराकर हिमाचल टीम ने फाइनल में प्रवेश किया, उनका फाइनल मुकाबला हरियाणा से होगा। पुरुष सब जूनियर में चंडीगढ़ को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। यूथ सुपर इवेंट में छतीसगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, उनका अगला मुकाबला हरियाणा से होगा। यूथ ट्रिपल जूनियर वर्ग में हिमाचल की टीम ने छतीसगढ़ को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब अगला मुकाबला मध्य भारत से होगा। हिमाचल के बेहतरीन प्रदर्शन के लिये संघ के सचिव गोविंद सिंह चाइँक ने खिलाडि़यों के खेल की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल टीम हर साल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसका श्रेय टीम कोच सहित पूरी प्रबंधक समिति को जाता है। खेल के संस्थापक ईश्वर सिंह आर्य ने कहा कि ड्राप रॉबाल खेल हिमाचल जैसे पहाड़े प्रदेश के लिए बहुत ही उपयुक्त है, क्योंकि पहाड़ों में खेलों के लिए स्थान का अभाव रहता है। इस खेल के लिए ज्यादा स्थान की आवश्यकता नहीं होती, लिहाजा यह हिमाचल के लिए बहुत ही उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऐसे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि अन्य खेलों से वंचित थे। राष्ट्रीय स्तर पर खेलना इन खिलाडि़यों के लिए एक सुनहरा मौका है।