साई स्टार स्कूल में बच्चों अभिभावकों का स्वागत

By: Feb 22nd, 2020 12:22 am

कुल्लू –बीते गुरुवार को साई स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रबंधन द्वारा नर्सरी व केजी के बच्चों का अभिभावकों संग विद्यालय के प्रांगण में स्वागत किया गया। बच्चों व अभिभावकों को फूल देकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चे विद्यालय में आकर बहुत खुश नजर आए। उसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य अंजना ठाकुर ने अभिभावकों को विद्यालय में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में स्मार्ट क्लास के माध्यम से खेल-खेल में उन्हें सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया। अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरे वर्ष में किए जाने वाले स्कूल एक्टिविटी कैलेंडर भी सांझा किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि साई स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी का परिणाम है कि चार वर्ष के समय में विद्यालय ने बोर्ड में दो मैरिट दिए जिसमें मार्च 2019 में कुल्लू के इतिहास में पहली बार साइंस बोर्ड मैरिट में अनिल कुमार ने 98.6 प्रतिशत लेकर प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। आगे भी विद्यालय ऐसे परिणाम देने के लिए पूरी तरह तत्पर है। विद्यालय में भयमुक्त वातावरण प्रदान कर बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जाता है। विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास ही विद्यालय प्रबंधन का मुख्य ध्येय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App