साहब! एसएमसी शिक्षकों से मत छीनो रोजी-रोटी

टाहलीवाल-ऊना जिला एसएमसी यूनियन के प्रधान और स्टेट यूनियन के मीडिया प्रभारी अनवर खान, उपप्रधान नवदीप, सचिव पंकज, कैशियर प्रवेश कुमारी, एडवाइजर अंजना कुमारी, पूनम, और मोनिका ने कहा कि सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें सरकार भाषा अध्यापकों और शास्त्री अध्यापकों के पद एसएमसी अध्यापकों की जगह भरने जा रही हैं। जिससे ये अध्यापक बेरोजगार हो जाएंगें और इनकी रोजी रोटी छिन्न जाएगी। इसलिए सरकार खाली पदों पर भर्ती करें। एसएमसी अध्यापकों की जगह भर्ती न करें। संघ ने बताया कि प्रदेश में 2635 एसएमसी शिक्षक सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। सभी एसएमसी अध्यापक आर एंड पी नियमानुसार आरटीई के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यता टेट आदि को पूरा करते हैं। संघ ने कहा कि सरकार ने जो कल एसएमसी अध्यापकों की जगह पद भरने की जो अधिसूचना जारी की है, इसको वापस ले और बजट में एसएमसी अध्यापकों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए, जिससे एसएमसी अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।