सिंगापुर में महिलाओं के शोषण पर भारतीय दंपति को सजा

By: Feb 13th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – सिंगापुर में एक भारतीय दंपति को तीन बांग्लादेशी महिलाओं के शोषण के आरोप में पांच साल छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है। दंपति पर उनमें से एक को वेश्यावृत्ति में धकेलने का भी आरोप है। यह अप्रवासियों की बड़ी संख्या वाले सिंगापुर में मानव तस्करी के दोषी को सजा सुनाए जाने का पहला मामला है। अदालत ने मलकर अनंत (51) और उसकी पत्नी प्रियंका भट्टाचार्या (31) पर 7,500 सिंगापुर डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। दंपति ने महिलाओं को नाइट क्लब में डांस करने के लिए रखा था। उन्हें महिलाओं के साथ गलत भाषा का उपयोग करने, उनकी आवाजाही पर अंकुश लगाने और उनका पासपोर्ट अपने पास रखने का दोषी पाया गया है। अदालत ने पाया कि दंपति ने उन्हें नाइट क्लब में रखा। इनमें दो महिलाओं को काम करने के बाद भी उनका मासिक वेतन नहीं दिया गया। बता दें कि ये दंपति फिलहाल जमानत पर है और फैसले के खिलाफ अपील की तैयारी कर रहा है।  सजा सुनाने वाले डिस्ट्रिक्ट जज सैफुद्दीन सरुवान ने कहा कि दंपति का पीडि़त महिलाओं पर पूरा नियंत्रण था. उन्होंने उनका शोषण किया, जबकि डिप्टी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जेम्स चीयू और रिंपलजीत कौर ने कहा कि मलकर सिटी एरिया में नाइट क्लब चलाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App