सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर गरजी युवा कांग्रेस

By: Feb 20th, 2020 12:23 am

सोलन – जिला सोलन युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला डीसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर की बढ़ाई गई कीमतों के खिलाफ नारे लगाए तथा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिलाधीश सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। साथ ही सिलेंडर की कीमतों को वापस लेने के लिए मांग पत्र सौंपा। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव विकास काल्टा ने कहा केंद्र  सरकार सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि करती जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दिल्ली चुनाव के तुरंत बाद घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 144 की अप्रत्याशित वृद्धि की गई है, जोकि सरासर गलत है और आम आदमी की जेब पर डाका है। विकास काल्टा ने कहा कि युवा कांग्रेस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का पुरजोर विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि सिलेंडर के बढ़ाए गए दाम वापिस लिए जाएं। इस मौके पर सोलन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 में सिलेंडर के दाम 414 थे जो कि वर्ष 2020 में 900 रुपए के करीब पहुंच चुके हैं । उन्होंने कहा कि सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से महंगाई में बढ़ोतरी हुई है और महिलाओं को अपना घर परिवार चलाने में मुश्किलें आ रही है । प्रदीप सूर्या ने कहा कि युवा कांग्रेस जिला सोलन ने डीसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र सौंपा।  जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि सिलेंडर के बढ़े दामों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार सिलेंडर के बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है तो आगामी समय में युवा कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करगी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष संजय ठाकुर प्रदेश महासचिव विनोद जिंटा, विजय चौहान, ओपी ठाकुर, प्रेम डोगरा, निशांत मकोल, जय प्रकाश, बलदेव, वीरेंदर, अंकुर ठाकुर, जितेंदर ठाकुर, यजु पंत, बादल नारग, साहिल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App