सिहुंता में 43 मेधावियों को लैपटॉप

By: Feb 24th, 2020 12:23 am

पाठशाला में समारोह के दौरान विधायक विक्रम जरयाल ने होनहारों को सौंपी सौगात

सिंहुता –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता के परिसर में रविवार को आयोजित समारोह में श्री निवासन रामानुज डिजिटल योजना के तहत शिक्षा खंड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के 43 मेधावी छात्रों को लैपटाप वितरित किए गए। समारोह में हल्के के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को लैपटाप की सौगात बांटी। विधायक विक्रम जरयाल ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को माडल स्कूल बनाकर नर्सरी की कक्षाएं आरंभ कर दी गई हैं, जिसमें अंग्रेजी विषय के माध्यम से नौनिहालों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है। उन्होंने इन योजनाओं का विस्तारपूर्वक उल्लेख भी किया। उन्होंने लैपटाप हासिल करने वाले छात्रों को मुबारकबाद भी दी। बीआरसीसी अप्पर बलदेव सिंह धीमान ने भी छात्रों का मार्गदर्शन कर विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इससे पहले सिहुंता पाठशाला के प्रिंसीपल पवन कुमार शर्मा ने विधायक का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। इस मौके पर बृजलाल शर्मा, खैदी राम, सूबेदार किशोरी लाल, विक्त्रम सिंह, बलदेव सिंह, वीरभान, कुलदीप, कामला पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह, गौरव जर्याल, जगदीश पुजारी व अंग्रेज सिंह के अलावा मेधावी छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App