सीएम खट्टर बतौर वित्तमंत्री पहली बार 28 फरवरी को पेश करेंगे बजट

By: Feb 21st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हो गया। बजट सत्र से पहले  बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। इसमें बजट सत्र का एक दिन बढ़ाकर तीन मार्च की बजाय चार मार्च कर दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहली बार बतौर वित्तमंत्री इस विधानसभा के सत्र के दौरान 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे। गुरुवार को पहले दिन का सत्र एक सिटिंग के बाद ही खत्म हो गया। इस सत्र के पहले दिन विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकार का विजन रखा। इसके बाद विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा सत्र का शेड्यूल बताया। 21,22 और 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को प्रशनकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को भी प्रशनकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर सामान्य चर्चा होगी। 26 फरवरी को प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा तथा धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान होगी। 27 फरवरी प्रशनकाल और गैर सरकारी काल रहेगा। 28 फरवरी को सीएम मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे। 29 फरवरी और पहली मार्च को विधानसभा की छुट्टी रहेगी। दो मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सामान्य चर्चा रहेगी। तीन मार्च को प्रशनकाल और बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। चार मार्च को प्रश्नकाल होगा और विधानसभा सत्र समाप्त होगा। 

किसान हिरासत में

धान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे किसान गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की तरफ जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारे के पास रोक लिया। यहां पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो किसान बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और किसानों को हिरासत में ले लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App