सीएम फ्लाइंग के हुडा दफ्तरों में छापे

By: Feb 13th, 2020 12:02 am

हरियाणा के भिवानी में ईओ, एसडीओ सहित चार ऑफिसर पाए गैर हाजिर

पंचकूला – हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को हुडा दफ्तरों पर छापामारी की गई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार सुबह ही हुडा दफ्तरों पर दस्तक दे दी और अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की। जानकारी के मुताबिक भिवानी, हिसार, पंचकूला, सिरसा समेत कई जगहों के हुडा दफ्तरों पर सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंच गई। इस दौरान दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे ही थे। भिवानी में सीएम फ्लाइंग ने इंस्पेक्टर दिनेश यादव के नेतृत्व में छापामारी की,  जिसके दौरान स्टेट ऑफिस में 12 रेगुलर ऑफिसर में से चार गैर हाजिर मिले। वहीं, ऑफिस के ईओ भी इस दौरान गैर हाजिर मिले। इसके अलावा डीसी रेट पर तैनात दो कर्मचारी भी गैर हाजिर मिले। बता दें कि सब-डिवीज़न कार्यालय में नौ पक्के कर्मचारी हैं, जिनमें से आठ कर्मचारी ऑफिस में हाजिर मिले वहीं, एसडीओ गैरहाजिर मिले। आपको बता दें कि सीएम फ्लाइंग की छापामारी के दौरान मिले सभी गैर हाजिर कर्मचारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों की दी जाएगी। इसके अलावा पंचकूला के सेक्टर छह स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के एसपी धीरज सेतिया की अध्यक्षता में छापामारी की गई। बता दें कि पंचकूला के हुडा दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति, अटेंडेंस और पब्लिक डीलिंग की शिकायतों को लेकर रेड की गई। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के हुडा कार्यालय में भी सीएम फ्लाइंग ने छापामारी की। अचानक हुई छापामारी के कारण ऑफिस के अंदर हड़कंप मच गया। बता दें कि कुरूक्षेत्र शहरी विकास प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर तीन में गंदे पानी के कारण अब तक पीलिया से चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं टीम ने हरियाणा के झज्जर जिले के सेक्टर छह में स्थित शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में भी छापामारी की। इस दौरान एसडीओ व जेई गैरहाजिर मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App