सीयू में कक्षाओं का बहिष्कार

देहरा में भूख हड़ताल के चौथे दिन एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

देहरा गोपीपुर –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई द्वारा स्थानीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू हुआ आंदोलन हस्ताक्षर अभियान धरना प्रदर्शन व क्रमिक भूख हड़ताल  के पश्चात सोमवार को संपूर्ण शिक्षा बंद तक पहुंच गया है। प्रांत संयोजक बलवीर ने कहा कि सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल का चौथा दिन व  शिक्षा का बहिष्कार किया गया है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का गेट पर ताला लगा कर विश्वविद्यालय  प्रशासन के खिलाफ  जोरदार नारेबाजी की, लेकिन प्रशासन इन मांगों को लेकर मूकदर्शक बना बैठा है।  सेवार्थ विद्यार्थी प्रांत संयोजक बलवीर ने कहा कि जब तक प्रशासन हमारी मांगों को नहीं सुनता एवं व उन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करता तब तक यह भूख हड़ताल व आंदोलन जारी रहेगा । विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आने वाले समय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा एवं चार मार्च को धर्मशाला में तीनों विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शन मे एसएफएस प्रांत  संयोजक बलवीर, इकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर, इकाई सचिव सुनील ठाकुर,  उपाध्यक्ष डोलाराम रणदीप सिंह, सहसचिव मानवी समाजशास्त्र प्रमुख हरीश आजाद, मदन, रविंद्र, योगेश, सोशल मीडिया प्रमुख सीताराम, दिनेश, राहुल, , शिवानी, रोहित, सरीना, मलकिता, खुशहाल, रुचि, तनुजा, अनामिका, रक्षा रवि, शिक्षा, रुचि, राहुल, कविता व मनीषा इत्यादि शामिल थे।