सुंदरनगर में बिक रही बाहरी राज्यों की अवैध शराब

सुंदरनगर – सुंदरनगर में पुलिस द्वारा एक स्थानीय दुकानदार से चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब को बेचे जाने का अवैध कारोबार करने का पता चला है। इसको लेकर सुंदरनगर थाना पुलिस ने एएसआई ललित ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कनैड के भौर में स्थित एक चिकन शॉप से 1500 एमएल चंडीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की दो बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना टीम एएसआई ललित कुमार और गृह रक्षक विजय सेन माइनिंग व पोलिथीन एक्ट को लेकर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान ग्राम पंचायत कनैड के गांव भौर में मौजूद एक चिकन शॉप की पोलिथीन एक्ट के अंतर्गत चैकिंग की गई। वहीं, चेकिंग के दौरान चिकन कार्नर के काउंटर के नीचे दो चंडीगढ़ में निर्मित और सेल होने वाली दो बोतलें शराब की बरामद की गईं। इस पर पुलिस द्वारा आरोपी चिकन कार्नर मालिक काकू भौर डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम को बाहरी राज्यों की शराब को लाकर क्षेत्र में बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उन्होंने कहा कि इस पर सुंदरनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाते हुए गांव भौर में एक चिकन कार्नर मालिक से चंडीगढ़ निर्मित 1500 एमएल अंग्रेजी शराब की दो बोतलें बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी काकू के खिलाफ  हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।