सुजानपुर का ब्यास पुल खतरे में, कभी भी टेक सकता है घुटने

By: Feb 22nd, 2020 2:16 pm

सुजानपुर ब्यास पुल पर सफर जोखिम भरा होने लगा है। अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताते चलें कि हमीरपुर जिला को कांगड़ा से जोडऩे वाला सुजानपुर का व्यास पुल कई जगहों से टूटने लगा है। पुल के ऊपर बनाया गया फुटपाथ भी दरक रहा है। इससे पैदल आने-जाने वालों का यहां पर पांव फंस सकता है और कोई अनहोनी हो सकती है। इतना ही नहीं, पुल के बीच के जोड़ से भी सीमेंट उखड़ गया है और सरिया भी बाहर आ गया है। इससे इसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। बताते चलें कि सुजानपुर व्यास पुल पर से रोजाना सैकड़ों गडिय़ां गुजरती हैं और ऐसे में इस पुल ऐसी हालत से अब सफर जोखिम भरा होने लगा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि पुल की मरम्मत करवाई जाए। लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के कनिष्ठ अभियंता परविंदर कुमार का कहना है कि पुल की मरम्मत के लिए बजट जारी हो गया है। जल्द ही काम शुरु हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App