सुल्तानपुर के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चलाने की मांग

By: Feb 1st, 2020 12:20 am

चंबा –नगर परिषद चंबा के सुल्तानपुर वार्ड के लोगों को परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक वैन सुविधा नहीं मिल पाई है। जिस कारण लोगों को मजबूरन पैदल या नए बस अड्डे से घंटों इंतजार के बाद मुद्रिका बस सेवा के जरिए मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। यह खुलासा सुल्तानपुर वार्ड के पार्षद करतार सिंह ठाकुर ने किया है। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर वार्ड करीब अढ़ाई वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। इसमें माई का बाग, ओबड़ी, सुल्तानपुर, डिग्री कालेज क्षेत्र व बालू तक लगभग पांच मोहल्ले शामिल हैं। मगर यहां की हजारों की आबादी को परिवहन निगम द्वारा चलाई गई राइड विद प्राइड जैसे हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि मुगला, हरदासपुरा, जुलाहकड़ी, जीरो प्वाइंट व धड़ोग क्षेत्र के लोगों सहित बाहर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा तीन-तीन हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा दी जा रही है, जबकि सुल्तानपुर वार्ड अभी तक इस सुविधा से महरूम है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी समर्थित पार्षद हैं और लंबे समय से सुल्तानपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी कारण इस वार्ड को परिवहन सुविधाओं के अलावा भी प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ बिल्कुल भी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के लिए भी राइड विद प्राइड इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा जल्द दी जाए अन्यथा मोहल्लावासियों संग मांग को लेकर कडे़ कदम उठाने को बाध्य होंगे।                                                                                           


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App