सेंसेक्स 40281 पर बंद

नई दिल्ली – बीते दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 806.89 अंक लुढ़का, तो वहीं निफ्टी में भी 242 अंकों की गिरावट आई। इसके अगले दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 40 हजार 281 अंक पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी करीब 32 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 798 अंक पर रहा। इस तरह दो दिनों में सेंसेक्स 888 अंक, जबकि निफ्टी में 274 अंक की गिरावट आई है। गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा, एचसीएल, रिलायंस और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें, तो टीसीएस, टाटा स्टील, एयरटेल और एसबीआई शामिल हैं।