सेब के साथ और पौधे भी खरीदेगा हिमाचल

By: Feb 25th, 2020 12:01 am

शिमला – विदेश से सेब के ही नहीं, बल्कि दूसरे पौधों का रूट स्टॉक भी हिमाचल लाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश से दूसरी बार टीम अमरीका गई है, जिसने वापस आकर यहां अभी अपनी रिपोर्ट देनी है। वहां से सेब के पौधे लाए जाने हैं, लेकिन सेब के अलावा दूसरी प्रजातियों के पौधे व रूट स्टॉक भी वहां से लाने की योजना है, ताकि यहां पर सब-ट्रॉपिकल एरिया को नई किस्म की बेहतरीन पौध दी जा सके। विभाग इन रूट स्टॉक को खुद ही मल्टीप्लाई करेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधे तैयार कर किसानों को बांटे जाएंगे। बता दें कि सब-ट्रॉपिकल एरिया के लिए अभी तक विदेशी पौध नहीं लाई गई है और पहली बार बाहर से पौधे यहां पर लाकर किसानों को लाभान्वित करने की सोची गई है। बताया जा रहा है कि अमरीका से सेब व दूसरे फलों की करीब एक लाख रूट स्टॉक लाने की योजना है, जिसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। बागबानी विकास परियोजना के अलावा यहां पर सब-ट्रॉपिकल एरिया के लिए अलग से योजना बनाई गई है, जिसके तहत यहां निचले हिमाचल के कई क्षेत्रों में दूसरे फलों को बढ़ावा दिया जाना है। इन क्षेत्रों में किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए भी योजना है, जिसमें शिवा प्रोजेक्ट के तहत कई जिलों में सिंचाई को पानी खेतों तक पहुंचाया जाना है। जो टीम अमरीका गई है, वह दूसरी बार वहां भेजी गई है। बता दें कि अब सरकार इटली से पौधे नहीं लाना चाहती, इसलिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए सेब की पौध व सब-ट्रॉपिकल एरिया के लिए दूसरे फलों के रूट स्टॉक अमरीका से ही लाए जाने हैं। विदेश में अन्य प्रजातियों के फलों की बेहतरीन पौध मिले, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी इस सिलसिले में बागबानी मंत्री से बात कर चुके हैं। गौर हो कि इटली से आए कई पौधे खराब पाए जाने के बाद अब सरकार इस पर विश्वास नहीं कर रही है। लिहाजा अमरीका या फिर किसी दूसरे देश को चुना जा रहा है। अधिकारियों की टीम की रिपोर्ट के आधार पर सप्लाई ऑर्डर जारी किया जाएगा। उधर, सिंचाई के लिए शिवा परियोजना को भी केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है, जिसका पायलट प्रोजेक्ट जल्दी ही सिरे चढ़ा दिया जाएगा। इसमें सिंचाई की 17 योजनाएं हैं और 28 ब्लॉक्स में इससे काम किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश को 70 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App