सॉल्व व्यापार ऋण मेले में जुटे कारोबारी

By: Feb 22nd, 2020 12:06 am

करोल बाग में व्यवसायियों को बताए वित्तीय दिक्कतें दूर करने के तरीके

नई दिल्ली – लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए डिजिटल मार्केट प्लेस ‘सॉल्व’ के दिल्ली में बड़े वाणिज्यिक क्षेत्र का रूप ले चुके करोल बाग में आयोजित व्यापार ऋण मेला में व्यवसायियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। दिल्ली मोबाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  मनमोहन सिंह सहगल ने शुक्रवार को मेले के संबंध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि छोटे व्यवसायी हमेशा वृद्धि के अवसर ढूंढते रहते हैं, लेकिन सही समय पर कर्ज नहीं मिल पाने के कारण अकसर पीछे छूट जाते हैं।  श्री सहगल मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मेले में सॉल्व की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले असुरक्षित ऋण की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने रूचि दिखायी है। व्यापार लोन मेला साल्व की एक पहल है जिसका उद्देश्य उन छोटे व्यवसायों की ऋण संबंधी जरूरतों के लिए एक संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराना है, जिन्हें औपचारिक रूप से ऋण मिल नहीं मिल पाता अथवा बहुत दिक्कतें सामने आती हैं। इसके लिए लेंडिंगकार्ट, इंडिफाई और फ्लेक्सिलोन्स जैसे ऋणदाताओं के साथ भागीदारी की गई है। श्री सहगल ने कहा कि छोटे व्यवसायियों को आज उनके लिए उपलब्ध विभिन्न विकल्पों की पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे वे आसानी से अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर्ज पा सकें। सॉल्व एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो स्टैंडर्ड चार्टर्ड वेंचर्स की पहल है, जो अपने वित्तीय तथा व्यवसाय समाधानों से यह बाधाए दूर कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App