सोना 335 रुपए महंगा

नई दिल्ली – विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 335 रुपए चढ़कर करीब डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 42115 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोने में तेजी लौटी है। चांदी भी 365 रुपए की बढ़त के साथ 47375 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयार्क से जानकारी के अनुसार सोना हाजिर गुरुवार को 0.50 प्रतिशत चमककर 1573.53 डालर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 5.20 डालर की मजबूती में 1576.80 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के नए मामलों में दो दिन कमी आने के बाद बुधवार को इसमें एक बार फिर तेजी देखी गई।