सोनिया, राहुल, प्रियंका और केजरीवाल पर हो भड़काऊ भाषण के लिए एफआईआर, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका

By: Feb 27th, 2020 4:25 pm

NBTदिल्ली हाई कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा और अन्य के लिए खिलाफ कथित रूप से घृणा भाषण देने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली कई याचिकाएं गुरुवार को दायर की गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान पर भी एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। गौरतलब है कि यह याचिका ऐसे समय में दायर की गई है, जबकि दिल्ली हाई कोर्ट में बीजेपी के तीन नेताओं पर एफआईआर की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है।याचिका में कथित घृणा भाषणों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का अनुरोध भी किया गया। हिंदू सेना की ओर से दायर एक याचिका में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी घृणा भाषण देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की गई।याचिका में एआईएमआईएम के मुंबई से विधायक वारिस पठान पर कथित घृणा भाषण देने का आरोप लगाते हुए दावा किया गया कि उनके बयान से ही दिल्ली में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ, जिनमें कई लोगों की जान गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App