सोनू निगम को रिकवरी नोटिस

By: Feb 25th, 2020 12:06 am

गोरखपुर – बालीवुड गायक सोनू निगम के गोरखपुर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने पर उन्हें अग्रिम दी गई 40 लाख रुपए की राशि वसूलने के लिए रिकवरी नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने सोमवार को बताया कि तीन दिन पूर्व सोनू निगम को रिकवरी नोटिस दिया गया था और 25 फरवरी तक धनराशि वापस करने का सकारात्मक जवाब नहीं आता है, तो जिला  प्रशासन विधिक प्रक्रिया शुरू करेगा।  उन्होंने बताया कि गत 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में उनका कार्यक्रम तय था और अचानक इस दिन राजकीय शोक होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए उन्हें 40 लाख रुपए अग्रिम दिया गया था और उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद करीब 50 लाख रुपए बकाया है। यह सरकारी धनराशि है और उन्हें यह वापस करनी होगी। सोनू निगम के प्रतिनिधि के अनुसार पिछले 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में उनका कार्यक्रम तय था और उसी दिन राजकीय शोक होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था, जबकि अगले दिन 14 जनवरी को भूनेश्वर में उनका कार्यक्रम होना था। इसके बावजूद सोनू ने कहा था कि 14 जनवरी को समय निकाल लेंगे। प्रशासन को उन्हें भूनेश्वर से सीधे गोरखपुर लाने की व्यवस्था करनी होगी। बात नहीं बनी तो महोत्सव के अगले संस्करण में प्रस्तुति का आश्वासन भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से प्रशासन को आधी राशि लौटाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने उसे ठुकरा दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App