सोलन के एएसआई रमेश चंद को इनाम

By: Feb 12th, 2020 12:03 am

कसौली – सोलन जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भूमति के बडमल गांव के रमेश चंद शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल सम्मान से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। रमेश चंद को यह सम्मान अपने सेवाकाल के दौरान विषम परिस्थितियों, दुर्गम क्षेत्रों व अति विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा में सजगता, मेहनत व ईमानदारी के साथ ड्यूटी देने के लिए मिला है। मंगलवार को राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रमेश चंद शर्मा को मेडल देकर सम्मानित किया। रमेश चंद शर्मा प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर सेवारत हैं और वर्तमान में प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सुरक्षा में तैनात है। वह वर्ष 1996 में पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए और आज अपनी निष्ठा के चलते ही विभाग में एएसआई के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भूमति स्कूल से ही पूरी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App