सोलन के गोपाल बड़ी कंपनी में व्यापार प्रबंधक

By: Feb 28th, 2020 12:03 am

इंटरनेशनल कंपनी में नौ साल से सेवाएं दे रहा होनहार

सोलन – अगर इनसान कड़ी मेहनत करे तो कामयाबी हासिल कर ही लेता है। ऐसे ही सोलन शहर के युवा गोपाल दास हैं, जिन्होंने अथक प्रयास के बाद अपने करियर में सफलता हासिल की है। गोपाल ने सोलन के राजा दिलीप गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी ब्वॉयज स्कूल, नॉन-मेडिकल स्ट्रीम से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर गवर्नमेंट पीजी कालेज सोलन में ग्रेजुएशन व पोस्ट-ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया। तदोपरांत गोपाल ने शूलिनी विवि से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की। गोपाल का चयन जानी-मानी कंपनी बायर में हुआ, जो कि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर तीन पर है। पिछले नौ सालों से गोपाल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ व्यापार प्रबंधक (उत्तर क्षेत्र) के रूप में काम कर रहे हैं। गोपाल ने ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि वह भारत में शीर्ष प्रबंधन में कदम रखने वाला सबसे युवा प्रबंधक बनना चाहते हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इस प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण वातावरण में अपने प्रदर्शन के साथ हासिल इस मुकाम हासिल कर लेंगे। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता पाट राम व माता विद्या देवी को दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर की सफलता के लिए शूलिनी विवि के वीसी प्रो. पीके खोसला का आभार व्यक्त करते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App