सौरधार में भीषण अग्निकांड, दस दोगरियां राख

By: Feb 20th, 2020 12:22 am

नेरवा  – मंगलवार को नेरवा तहसील की बौर पंचायत के सौरधार में हुए भीषण अग्निकांड में 12 दो मंजिला दोगरियां जल कर राख हो गई। आग की भेंट चढ़ी सभी दोगरियां दो मंजिला है, जिनमें निचली मंजिल में पशु रखे जाते हैं एवं ऊपर लोग स्वयं रहते हैं। गनीमत यह रही कि यह अग्निकांड दिन के समय हुआ एवं पशुशालाओं में बंधे पशु चारागाहों में चरने के लिए छोड़े गए थे। यदि यह घटना रात के समय होती, तो पशुओं का भी भारी नुकसान हो सकता था। बता दें कि पंचायत के ढकेड़, बिगरौली व धमरौली गांव के लोगों की सौरधार में सैंकड़ों बीघा जमीन है। सौरधार में पशुओं के लिए पर्याप्त चारागाहें होने के कारण ये लोग अपने पशुओं सहित यहां पर दोगरियों में अस्थाई रूप से रह कर खेतीबाड़ी करते हैं। इसके आलावा गर्मियों में ये परिवार अपने घरों से अपनी भेड़-बकरियां भी यहीं ले आते हैं। आग की भेंट चढ़ी इन दोगरियों में लोगों ने अपने राशन के आलावा पशुओं के पूरे साल के चारे के लिए हजारों पूले घास व कई क्विंटल चौलाई का भूसा रखा हुआ था। आग से दोगरियों में रखा करीब दस हजार पूला घास व कई क्विंटल भूसा जल कर राख हो गया है।  इस दौरान आग बुझाते हुए एक व्यक्ति भी मामूली रूप से झुलस गया। इस घटना के बाद जहां लोगों को पशुओं के चारे की दिक्कत हो गई है, वहीं अब उनके सामने पशुओं को रखने की समस्या भी खड़ी हो गई है। मंगलवार की रात भी लोगों को मजबूरी में अपने पशु खुले आसमान के नीचे बाहर ही रखने पडे़। पंचायत प्रधान सरला जोशी ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्रातिशीघ्र सरकारी राहत प्रदान की जाए एवं टीडी मंजूर की जाए, ताकि ये लोग अपनी दोगरियों का पुनः निर्माण कर सके।  आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, परन्तु ऐसा माना जा रहा है कि यह आग जंगल में लगी आग के कारण भड़की है। फील्ड कानूनगो मेला राम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित परिवारों को सरकारी मैनुअल के आधार पर सरकारी राहत प्रदान की जाएगी।

इन लोगों की जलीं दोगरियां

मनी राम तोमर, गुलाब सिंह चौहान, नैन सिंह जोशी, नाग चंद जोशी, रेलु राम जोशी, झींगी देवी, चंदन  सिंह नंबरदार, भज्जी देवी, सीता रामजोशी, ग्यारू राम, भगत राम व सुख राम चौहान 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App