स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें बनीं शोपीस

By: Feb 27th, 2020 12:18 am

अध्यापकों की दो-दो घंटे तक नहीं लग रही हाजिरी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर –राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमीरपुर के अध्यापकों ने खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र प्रेषित किया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक हमीरपुर अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि संघ ने मांग की है कि वर्ष 2004 के पश्चात लगे कर्मचारियों को ग्रेजुएटी बैनीफिट नहीं मिल रहा है, इसे पंजाब सरकार के आधार पर शीघ्र लागू किया जाए। पाठशालाओं में हाजिरी के लिए लगी बायोमीट्रिक मशीनें महज शोपिस बनी हुई हैं। इनमें अध्यापकों की दो-दो घंटे तक हाजिरी नहीं लग पा रही है। इन मशीनों को या तो हटाया जाए या फिर इन्हें लगाने वाले कर्मचारियों को रेगुलर निगरानी के आदेश दिए जाएं। न्यू पेंशन स्कीम को शीघ्र बंद करके ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए। संघ ने मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र इन मांगों को बजट सत्र में पारित किया जाए। 4-9-14 एसीपी स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा है, इसे बंद कर पुरानी एसीपी स्कीम लागू की जाए। अध्यापकों के लिए बनाई जा रही ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है, इसे बंद किया जाए। कर्मचारियों का वेतनमान पंजाब पैटर्न से हटाकर केंद्र पैटर्न से जोड़ा जाए तथा इसे शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों की मांगों को बजट सत्र में जल्द से जल्द पारित किया जाए। इस दौरान शिक्षकों में अशोक कुमार, संजीव चंदेल, कुलदीप सिंह, वरुण ठाकुर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App