स्कूल आपदा प्रबंधन योजना में प्रदेश भर में छाया करेर

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

उपायुक्त ने 12 विभिन्न स्कूलों के मुखियाआें को प्रशंस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित, जिला के 179 स्कूलों में बनाए मास्टर ट्रेनर

हमीरपुर –जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गौना करौर द्वारा राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अपने-अपने स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला हमीरपुर के 12 स्कूलों के मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला करेर के मुख्याध्यापक को  स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने स्कूल द्वारा प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट मिशाल की सराहना की तथा अन्य स्कूलों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने-अपने स्कूल में आपदा प्रबंधन को लेकर उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में 179 स्कूलों में स्कूल आपदा प्रबंधन को लेकर मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम को प्रशिक्षण तक ही सीमित न रखा जाए।  प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन व इनसे सुरक्षा को लेकर स्कूल में समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए।  स्कूल आपदा प्रबंधन प्लान के तहत इंसीडेंट कमांडर व योजनानुसार समिति का गठन करने, स्कूल भवन में  विशेषकर ऊपरी मंजिल में उचित निकास द्वार के निर्माण, पर्याप्त मात्रा में अग्रिशमन उपकरण लगाने  तथा स्कूलों के नजदीक स्टेजिंग एरिया बनाना सुनिश्चित करें। अध्यापक आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी भूमिका तथा उत्तरदायित्वों का जि मेदारी के साथ निर्वहन करें तथा बच्चों को आपदाओं के बचाव व सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक करें। इससे पहले मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने सरस्वती बंदना तथा गीत प्रस्तुत किए। स्कूल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अपने स्कूल में उत्कृष्ट कार्य व प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनोटू को  पहला, भडींण को दूसरा तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला डडल को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में लडियाणा-सडियाणा को पहला, टीहरा को दूसरा, डलयाहू को तीसरा,  राजकीय उच्च पाठशालाओं में राजकीय उच्च पाठशाला करेर ने पहला, गुलेला ने दूसरा, सासन ने तीसरा, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन ने पहला, ऊटपुर ने दूसरा तथा हथोल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App