स्टेट के ओवरऑल चैंपियन नेशनल से बाहर

By: Feb 25th, 2020 12:05 am

हमीरपुर  – बिलासपुर के लुहणू स्टेडियम में 17 से 19 फरवरी तक हुई फोरेस्ट महकमे की राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट में होने वाली नेशनल सिलेक्शन सवालों के घेरे में आ गई है। इस स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट में हमीरपुर ओवरऑल विजेता रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जिस एथलेटिक टीम के बूते जिला की टीम को ओवरऑल विजेता टीम का खिताब मिला है, उसे नेशनल से बाहर कर दिया गया है, जबकि जिन खेलों में खिलाडि़यों का प्रदर्शन नंबर दो या फिर तीन पर रहा है, उनकी सिलेक्शन भुवनेश्वर में तीन से सात मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्र्रतियोगिता के लिए कर दिया गया है। सिलेक्शन कमेटी के इस निर्णय से विजेता खिलाडि़यों में नाराजगी देखी जा रही है। उधर, महकमे के आलाधिकारी भी इस बारे में कुछ भी कहने में असमर्थता जता रहे हैं। उनका कहना है कि यह सारे निर्णय सिलेक्शन कमेटी के होते हैं, इसलिए वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। एथलेटिक्स के खिलाडि़यों का कहना है कि सिलेक्शन कमेटी बताए कि चयन के लिए क्या क्राइटेरिया रखा गया है। वे जल्द ही खेलमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि खेल मंत्री कह रहे हैं कि सभी मेडल विनर नेशनल खेलने जाएंगे, लेकिन खिलाडि़यों का कहना है उन्हें तो इस बारे में अभी तक सूचित नहीं किया गया, जबकि दूसरी खेलों में सिलेक्ट हुए खिलाडि़यों को इस बारे में बता दिया गया है।

फिक्र न कीजिए, मेडल विजेता ही भेजे जाएंगे

चयन मामले में खेल एवं वन मत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की टीम के वे सभी खिलाड़ी, जिनका स्टेट लेवल टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन रहा है और जो मेडल विनर रहे हैं, साथ ही जो पहले भी मेडल विनर हैं, उन्हें नेशनल में भेजा जाएगा। फिर चाहे वे किसी भी खेल से हों। ऐसे में मेडल विनर खिलाडि़यों को निराश होने की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App