स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट में चमके हमीरपुर के होनहार

By: Feb 19th, 2020 12:06 am

बिलासपुरबिलासपुर में चल रही वन विभाग की राज्य स्तरीय वन खेल एवं ड्यूटी प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कबड्डी मुकाबलों में बिलासपुर व रामपुर तथा मंडी व वन्यप्राणी शिमला सेमीफाइनल में पहुंचे। इसी प्रकार वॉलीबाल में कुल्लू व हमीरपुर तथा शिमला वन वृत व वन्यप्राणी शिमला सेमीफाइनल में पहुंचे। अभी तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमीरपुर आठ गोल्ड, छह सिल्वर व पांच कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर व धर्मशाला छह गोल्ड, एक सिल्वर व दो कांस्य पदक लेकर दूसरे स्थान पर है। बुधवार को स्पर्धा के समापन मौके पर खेल मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बिलासपुर में चल रही वन विभाग की तीन दिवसीय 22वीं राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट के दूसरे दिन कहलूर खेल परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसके तहत इंडोर खेलों में चैस, टेबल टेनिस, कैरम व बैडमिंटन प्रतियोगिताएं हुईं, जबकि सिंथेटिक ट्रैक पर 200 मीटर व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गईं। वहीं, कबड्डी, बास्केटबॉल व वॉलीबाल के भी सेमीफाइनल मुकाबले करवाए गए। शॉर्टपुट  में सोलन के केवल प्रथम, कुल्लू के तेज सिंह द्वितीय व बिलासपुर के कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में सोलन की रेखा, कुल्लू के संजो व मंडी की सुषमा ने क्रमवद्ध पहले तीन स्थान प्राप्त किए।  सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के तहत पुरुष वर्ग में हमीरपुर के अंकुर प्रथम, राहुल द्वितीय व चंबा के धीरज तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में हमीरपुर की अंकिता प्रथम, बिलासपुर की खुशबू द्वितीय व शिमला की हिंदप्रिया तृतीय रही। ट्रिप्पल जंप में हमीरपुर के अंकुर, महिला वर्ग में बिलासपुर की खशबू प्रथम रहे। कैरम सिंगल में हमीरपुर के परविंद्र, कैरम डबल में चंबा के सन्नी वर्मा व रजनीश प्रथम रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App