स्मार्ट सिटी… 28 प्रोजेक्ट्स को साढे़ चार सौ करोड़

By: Feb 12th, 2020 12:23 am

शिमला में बीओडी की बैठक में एमडी पंकज राय ने दी प्रेजेंटेशन; अधिकारी जल्द करें काम, विभागों ने रखी प्रोग्रेस रिपोर्ट

शिमला –स्मार्ट सिटी की बीओडी की बैठक मंगलवार को चीफ सेके्रटरी अनिल खाची की अध्यक्षता में की गई। बीओडी की बैठक में सिटी के तहत किए जाने वाले प्रोजेक्टों पर नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी के एमडी पंकज राय ने प्रेजेंटेंशन दी। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहें विभागों नें भी अपनी अभी तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कई अहम निर्णयों पर मुहर लगी है। बीओडी की बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत 28 प्रोजेक्ट्स को साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की अप्रूवल मिली है। वहीं, बैठक में 130 करोड़ के आठ प्रोजेक्टों को अप्रूवल मिली है। इन आठ प्रोजेक्टों में से आईजीएमसी में बनने वाला पाथ, आइजीएमसी मल्टीस्टोरी पार्किंग, शहर में सर्कूलर रोड पर बनने वाले पेड्सट्न पाथ, अलग-अलग सर्कूलर रोड पर होने वाली वाइडनिंग, डक्टिंग प्रोजेक्ट सहित कृष्णानगर और कोर्ममेयर के नालों का चेनेलाइजेशन इसके साथ ही हिम ऊर्जा द्वारा लगाए जा रहे सोलर पैनल। बता दें कि यह गर्वमेंट ऑफ इंडिया स्कीम के तहत लगाए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए स्मार्ट सिटी भी अपना योगदान देगी। बता दें कि यह कार्य 12 करोड़ से किए जाएंगे इसे भी स्मार्ट सिटी में तबदील किया जाएगा। वहीं, दीन दयाल अस्पताल के लिए खरीदी जाने वाली एंबुलेंस भी स्मार्ट सिटी के तहत ही खरीदी जाएगी। इसी के साथ शिमला के माल रोड के धंसते भाग की मरम्मत के लिए आईआरटी रूड़की को एडवांस पेमेंट होनी थी, उसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत ग्यारह लाख रुपए की राशि जारी क र दी गई है। ऐसे में अब एक हफ्ते के अंदर आईआरटी रूड़की को टाउन हाल के साथ रिज मैदान में पड़ी ठलान की रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग इस पर कार्य करेगा। स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही चीफ  सेके्रटरी अनिल खाची ने  कहा कि स्मार्ट सिटी के  तहत किए जाने वाले कार्यों में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App