स्वारघाट कस्बे को कचरा मुक्त करने के लिए व्यापार मंडल ने कसी कमर

By: Feb 24th, 2020 1:39 pm

स्वारघाट। प्रदेश के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले स्वारघाट कस्बे में गंदगी से दो-दो हाथ करने के लिए व्यापार मंडल स्वारघाट ने कमर कस ली है । स्वारघाट कस्बे को चकाचक करने के लिए व्यापार मंडल स्वारघाट ने अब घर-द्वार से कूड़ा उठाने का फैसला लिया है । इसके लिए व्यापार मंडल द्वारा एक पिकअप वाहन किराये पर लिया गया, जिसमें हर तीसरे दिन स्वारघाट कस्बे का कूड़ा एकत्रित किया जाएगा । उम्मीद है कि जल्द ही क़स्बा निवासियों को गंदगी से निजात मिल सकेगी । हालांकि स्थानीय ग्राम पंचायत कुटैहला और व्यापार मंडल ने इससे पूर्व भी दुकानों और घरों से कचरा उठाने की मुहीम शुरू की थी लेकिन ये सभी योजनायें फ़ैल हो गई । और पिछले कई महीनो से कस्बे में कूड़ा उठाने का कोई प्रबंध नहीं था । एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम के दिशा-निदेशज़नुसार एक बार फिर यह मुहीम शुरू की गई है ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App