हनुमा का शतक; पुजारा के 93, बाकी बल्लेबाज फेल

By: Feb 15th, 2020 12:07 am

हेमिल्टन – भारत के न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र अभ्यास मैच के पहले दिन शुक्रवार को चेतेश्वर पुजारा (93) और हनुमा विहारी (101 रिटायर आउट) को छोडक़र अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश किया और भारत की पहली पारी 78.5 ओवर में 263 रन सिमट गई। भारत के दोनों ओपनरों पृथ्वी शॉ (0) और मयंक अग्रवाल (1) ने निराश किया, जबकि ओपङ्क्षनग के दावेदार शुभमन गिल खाता खोले बिना आउट हुए। अङ्क्षजक्या रहाणे 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे और भारत ने अपने चार विकेट मात्र 38 रन पर गंवा दिए। इन नाजुक हालात में पुजारा और हनुमा ने पांचवें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, भारत की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा।

आठ बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ भारतीय टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके, जबकि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुए। ओपनर मयंक अग्रवाल एक और ऋषभ पंत सात रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App