हफ्ते का ख़ास दिन

By: Feb 12th, 2020 12:20 am

स्वर्गीय प्राण

जन्मदिवस : 12 फरवरी, 1920

12 फरवरी, 1920 को दिल्ली में पैदा हुए प्राण ने सैकड़ों फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। प्राण के पिता लाला केवल कृष्ण सिकंद एक सरकारी ठेकेदार थे, जो आम तौर पर सड़क और पुल का निर्माण करते थे। देहरादून के पास कलसी पुल उनका ही बनाया हुआ है। अपने काम के सिलसिले में इधर-उधर रहने वाले लाला केवल कृष्ण सिकंद के बेटे प्राण की शिक्षा कपूरथला, उन्नाव, मेरठ, देहरादून और रामपुर में हुई। बतौर फोटोग्राफर लाहौर में अपना करियर शुरू करने वाले प्राण को 1940 में ‘यमला जट’ नामक फिल्म में पहली बार काम करने का अवसर मिला। उसके बाद तो प्राण ने फिर पलट कर नहीं देखा। रविवार के अनुसार उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया। एक तरफ  उनके नाम ‘राम और श्याम’ के खलनायक की ऐसी तस्वीर रही है, जिससे लोगों ने परदे के बाहर भी घृणा शुरू कर दी थी, वहीं उनके नाम ‘उपकार’ के मंगल चाचा की भूमिका भी है, जिसे दर्शकों का बेइंतहा प्यार और सम्मान मिला। 1968 में उपकार, 1970 आंसू बन गए फूल और 1973 में प्राण को बेईमान फिल्म में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया। इसके बाद मिले सम्मान और अवार्ड की संख्या सैकड़ों में है। 1945 में शुक्ला से विवाहित प्राण भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद बेटे अरविंद, सुनील और एक बेटी पिंकी के साथ मुंबई आ गए। आज की तारीख में उनके परिवार में 5 पोते-पोतियां और 2 पड़पोते भी शामिल हैं। खेलों के प्रति प्राण का प्रेम भी जगजाहिर है। 50 के दशक में उनकी अपनी फुटबॉल टीम ‘डायनॉमोस फुटबाल क्लब‘ बहुचर्चित रहा है। इस महान कलाकार ने 12 जुलाई 2013 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सास ली। उल्लेखनीय बात यह भी है कि उनके जन्म और मृत्यु की तिथि की संख्या एक ही थी। प्राण ने अपने करियर के दौरान विभिन्न पुरस्कार और सम्मान अपने नाम किए थे । उन्होंने 1967, 1969 और 1972 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार और 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड जीते थे उन्हें सन् 2000 में स्टारडस्ट द्वारा मिलेनियम के खलनायक द्वारा पुरस्कृत किया गया था। 2001 में भारत सरकार  ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया  गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App