हफ्ते के अंतिम दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी

By: Feb 14th, 2020 10:56 am

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में दिख रहा है. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 41,510. पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी हरे निशान में खुला और थोड़ी ही देर में 12,200 के ऊपर पहुंच गया.

सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 237 अंकों की तेजी के साथ 41,697 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी सुबह 18 अंकों की तेजी के साथ 12,190.15 पर खुला और सुबह 10 बजे करीब 30 अंकों की तेजी के साथ 12,203.85 तक पर पहुंच गया.

किन शेयरों में आई तेजी

कारोबार के दौरान निफ्टी के करीब 534 शेयरों में तेजी और 185 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में बीपीसीएल, वोडाफोन, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, नेस्ले प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब, एचयूएल और आयशर मोटर्स प्रमुख रहे. सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मालकैप भी थोड़ी तेजी दिखी.

क्यों 15 फीसदी चढ़ गया वोडाफोन

AGR बकाए पर आज सुप्रीम कोर्ट में नए सिरे से सुनवाई है, इसकी वजह से वोडाफोन आइडिया के शेयर 15 फीसदी चढ़ गए. कंपनी को तीसरी तिमाही में भारी घाटा हुआ था और वोडाफोन के शेयर टूट गए थे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App