हमीरपुर कालेज की लाइब्रेरी का बढ़ेगा स्पेस

स्टडी टेबल, कुर्सियां और अलमारियांे पर खर्च होंगे पांच लाख, मास्टर डिग्री हासिल कर छात्रों के लिए लाइब्रेरी में बनाया अलग कैबिन

हमीरपुर –राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की लाइब्रेरी में छात्रों के बैठने का स्पेश और बढ़ाया जाएगा, ताकि छात्रों को स्टडी के लिए किसी तरह की परेशानी न झेलनी पडे़। इसके लिए करीब पांच लाख रुपए का बजट लाइब्रेरी पर खर्च किया जा रहा है। लाइब्रेरी में जल्द ही स्टडी टेबल, कुर्सियां व अलमारियां फिट की जाएंगी।  हमीरपुर महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पहले 150 के करीब छात्र-छात्राएं एक साथ स्टडी करते थे। जल्द ही कालेज में 280 छात्रों के बैठने का और प्रबंध किया जा रहा है, ताकि कालेज के ज्यादा से ज्यादा छात्र लाइब्रेरी में स्टडी कर सकें। इसके लिए करीब पांच लाख रुपए का बजट भेज दिया है। इसके तहत लाइब्रेरी में स्टडी टेबल, कुर्सियां, अलमारियां  इत्यादि लगाई जाएंगी। यही नहीं लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री कर रहे छात्रों के लिए अलग से कैबिन बनाया गया है, ताकि वह आराम से स्टडी कर सकें। इसके अलावा कालेज प्रोफेसरों के लिए कैबिन बनाए गए हैं, वह फ्री टाइम में लाइब्रेरी के कैबिनों में स्टडी कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षाओं के दौरान लाइब्रेरी छात्रों से भर जाती थी। इसके चलते अधिकतर छात्रों को लाइबे्ररी के बाहर ही बैठकर स्टडी करनी पड़ती थी। लाइब्रेरी का स्पेश बढ़ाने से छात्र भी काफी खुश हैं, उन्हंे अब लाइबे्ररी में बैठने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। हमीरपुर महाविद्यालय में करीब चार हजार छात्र स्टडी कर रहे हैं। छात्रों को हर संभव सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, ताकि उन्हें कालेज में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।