हमीरपुर के होनहारों को बांटे लैपटॉप

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

हैप्स हीरानगर में 49 मेधावियों को बांटी सौगात

हमीरपुर- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के 49 मेधावी छात्रों ने श्री निवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप प्राप्त किए। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के 22 छात्रों ने 621 से अधिक अंक प्राप्त किए व जमा दो के विज्ञान संकाय के 27 मेधावी छात्रों ने 437 से अधिक अंक प्राप्त किए थे। विद्यालय अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा व प्राचार्या विनीता गुप्ता ने सभी मेधावियों को लैपटॉप प्राप्त करने पर बधाई दी

सावित्री पब्लिक स्कूल के होनहारों को मिले लैपटॉप

हमीरपुर। वर्ष 2018 के दसवीं कक्षा के छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लैपटॉप बांटे गए, जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्रों में ईशा ठाकुर, तनवी राणा, ऋतिक सोनी और आर्यन पुरी को दसवीं कक्षा के परीक्षा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए लैपटॉप मिले। प्रार्थना सभा में इन सभी बच्चों को मुख्याध्यापक  राजेश कुमार ने सम्मानित किया और इस बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

दि मैग्नेट के मेधावियों को बांटे लैपटॉप

हमीरपुर। दि मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों को सत्र 2017-18 में मैरिट में आए छात्रों को लैपटॉप बांटे गए। कक्षा दसवीं में 91 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त करने वालों को लैपटॉप दिए गए। स्कूल की कक्षा दसवीं के सोम्या, अक्षिता, सिद्धार्थ सिंह नेगी, सिद्धार्थ वर्मा 91 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में अपना स्थान बनाया। कक्षा 12वीं में ममता चौहान, रशमी, रितिका शर्मा, रितु वशिष्ठ, शगुन ठाकुर, शिवानी, शिवानी पर्मल, श्रद्धा वर्मा, आर्यंन गुप्ता, अक्षिता, शिवानी चौहान, अर्नव चौहान, ईशान भारद्वाज, कुमुद रंजन सिंह राणा, अन्नया कालिया, नैंसी 87 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लैपटॉप प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण चौहान तथा निदेशक अजीत सिंह चौहान ने छात्रों को बधाई दी

लैपटॉप से नवाजे ऐम स्कूल के होनहार

हमीरपुर। ऐम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के 21 होनहार विद्यार्थियों को सत्र 2017-18 में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप वितरित किए गए। स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कौशल ने बताया कि कक्षा दसवीं के छात्रों में अक्षिता, जाहन्वी, अंजना, शबनम, साक्षी, नमन, नितिश, शिवम वर्मा, सौरव एवं उदय तथा कक्षा बारहवीं के छात्रों में अभिलाषा, संस्कृति, अभिनव, हेमंग, मुस्कान, शिखा, तमन्ना, यशिका एवं योगेश को लैपटॉप से नवाजा गया। खुशी के इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों, परिजनों एवं अध्यापकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App