हमीरपुर में नमकीन के सैंपल फेल

डुग्घा से भरे थे सैंपल, रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने दुकानदार को भेजा नोटिस

हमीरपुर –जिला में खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब हमीरपुर में नमकीन के सैंपल फेल हो गए हैं। नमकीन के सैंपल मिस ब्रांडेड पाए गए। लैब में निरीक्षण के दौरान इन्हें खाने योग्य नहीं पाया गया। इसके चलते दो सैंपल फेल कर दिए गए हैं। अब विभाग संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी करेगा।  नोटिस जारी करने के उपरांत उन्हें नियमानुसार जुर्माना भी डाला जा सकता है। फिलहाल मंगलवार को पहुंची रिपोर्ट में दो सैंपल फेल होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग ने संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवई करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।  बताया जा रहा है कि यह सैंपल डुग्घा से भरे गए थे। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डुग्घा में खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों से पांच सैंपल भरे गए। नमकीन के पांच सैंपल भरे गए थे। इन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था। मंगलवार को पहुंची रिपोर्ट में तीन सैंपल सही पाए गए, जबकि दो मिस ब्रांडेड निकले हैं। ऐसे में साबित हो गया कि ग्राहकों की सेहत से सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है। घटिया किस्म की नमकीन खिलाकर ग्राहकों पैसे ऐंठे जा रहे हैं। क्वालिटी के नाम पर घटिया किस्म की खाद्य वस्तुएं बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।  खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अरुण चौहान ने बताया कि मंगलवार को ही पांच सैंपल की रिपोर्ट पहुंची है। नमकीन के दो सैंपल फेल हो गए हैं। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।