हर घर में नल को 57.86 करोड़

By: Feb 1st, 2020 12:01 am

केंद्र ने जारी किया पैसा, नोडल एजेंसी पूरी करे औपचारिकताएं

शिमला – केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को हर घर में नल योजना के लिए 57.86 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस पैसे से यहां पर हर घर जल के अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार चाहती है कि प्रदेश में यह योजना सफलता से चले लिहाजा केंद्र सरकार ने मदद के रूप में पैसे भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद अगली ग्रांट यह राशि खर्च होने पर मिलेगी। केंद्र सरकार ने 15 दिन के भीतर इस राशि को स्टेट शेयर के साथ संबंधित नोडल एजेंसी को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि परियोजना पर जल्द काम पूरा हो सके और हर घर को नल की सुविधा मिले। नोडल एजेंसी को जल्द जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर बजट खर्च करने को कहा है। केंद्रीय जल शक्ति विभाग ने 39.31 करोड़ रुपए सामान्य प्लान, 15.05 करोड़ एससी प्लान तथा 3.50 करोड़ रुपए एसटी प्लान के तहत दिए हैं। केंद्र द्वारा शुरू किए गए जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए यह दूसरी किस्त दी गई है। हर योजना का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने के बाद आगे का बजट जारी होता है। पहली किस्ज्ञ्त में दिए गए बजट का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने तथा ऑडिट करवाने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। इस योजना के तहत 90ः10 के अनुपात में केंद्र व राज्य सरकार  वित्त पोषण कर रही है। केंद्र ने जारी की गई रकम का पांच फीसदी बजट सपोर्ट-एक्टिविटी तथा दो फीसदी तक बजट पानी की गुणवत्ता जांचने व सर्विलांस पर खर्च करने की इजाजत दी है। शेष बजट तय मदों पर खर्च करना होगा। योजना के तहत पानी की शुद्धता को मापने का अलग से प्रावधान रखा गया है। पहली दफा केंद्र की योजना में अलग से बजट इस काम के लिए रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App