हर मैच में नई टीम; किसी की जगह पक्की नहीं, कैसे जीतेंगे

By: Feb 26th, 2020 12:07 am

वेलिंग्टन – पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना की है। कपिल ने कहा, हमें न्यूजीलैंड की तारीफ करनी होगी। वह शानदार क्रिकेट खेल रही है। तीन वनडे और टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली। कपिल देव ने कहा, अगर हम मैच का विश्लेषण करेंगे तो मुझे समझ में नहीं आता कि कोई इतने बदलाव कैसे कर सकता है। हर मैच में लगभग नई टीम होती है, टीम में कोई भी जगह पक्की नहीं है। अगर जगह को लेकर सुरक्षा की भावना नहीं है तो इसका असर खिलाडि़यों की फॉर्म पर पड़ेगा। विराट कोहलीए, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से सजी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से विफल हो गई। कोहली ने खुद बल्लेबाजी को हार का कारण भी माना था। कपिल ने कहा, बल्लेबाजी में कई बड़े नाम हैं, लेकिन फिर भी आप दोनों पारियों में 200 का स्कोर नहीं कर सके। इसका मतलब है कि आपने हालात से तालमेल नहीं बैठाया है। आपको ज्यादा से ज्यादा ध्यान रणनीति पर देना होगा।

टेस्ट में राहुल क्यों नहीं

कपिल साथ ही लोकेश राहुल के टेस्ट टीम में न होने से नाराज हैं। राहुल को टी-20 सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था। मुझे समझ में नहीं आया, जब हम खेले थे और अब जो हो रहा है, उसमें काफी अंतर है। आप जब टीम को बनाते हो तो आपको अपने खिलाडि़यों को आत्मविश्वास देना होता है। जब आप कई सारे बदलाव करते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं होता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App