हाई कोर्ट का पुलिस को फरमान- दिल्ली जल रही है, भड़काऊ वीडियो देख एफआईआर करो

By: Feb 26th, 2020 4:31 pm

Delhi Violence Live Updatesनागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया. पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में कई जगह पर पत्थरबाजी-आगजनी की घटना हुई. पूरी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को बयान दिया और दिल्लीवालों से शांति की अपील की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एक्शन में हैं. वह सीलमपुर में डीसीपी दफ्तर पहुंचे हैं. वहीं, हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फरमान जारी किया है. हाई कोर्ट ने पुलिस को भड़काऊ वीडियो देख FIR करने को कहा है.

4.27 बजे- दिल्ली पुलिस कमिश्नर सभी वीडियो देखेंगे और गुरुवार को जवाब देंगे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App