हाथ में जूते पकड़ ब्यास में उतर गईं एसडीएम

By: Feb 26th, 2020 12:19 am

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छेड़े अभियान के चलते पंचायत जंगल-बैरी का महिला आफिसर ने छान मारा चप्पा-चप्पा, टीम को देख कर मौके से फरार हुआ ट्रैक्टर चालक

सुजानपुर –…और जब अवैध खनन करने वालों का पीछा करते हुए एसडीएम सुजानपुर ब्यास नदी में उतर गई। अकसर आपने पुलिस को चोरों के पीछे भागते हुए देखा होगा, लेकिन उपमंडल सुजानपुर में बतौर एसडीएम तैनात हुई एक दबंग महिला आफिसर ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी है कि हर कोई उस महिला आफिसर के खौफ  से कांपता हुआ नजर आता है। घटना मंगलवार सुबह की है, जब दबंग महिला आफिसर एसडीएम सुजानपुर ने सुजानपुर उपमंडल की पंचायत जंगल और बैरी में औचक निरीक्षण करना शुरू किया। इस निरीक्षण के दौरान यह महिला आफिसर ब्यास नदी के किनारों पर घूमने लगी और उन्हें नदी के दूसरी तरफ अवैध खनन करता हुआ एक ट्रैक्टर दिखाई पड़ा, फिर उसके बाद महिला आफिसर ने उस ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की मन में ठान ली और कोई अन्य रास्ता न होने के कारण  खुद अपनी टीम के साथ ब्यास नदी में उतर गई। हाथों में अपने जूते उठाए महिला आफिसर किसी की परवाह न करते हुए नदी को पार कर ट्रैक्टर के पास पहुंच गई। दबंग महिला आफिसर को वहां आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। महिला अधिकारी ने ट्रैक्टर के ऊपर लिखे नंबर पर फोन कर तमाम जानकारी जुटाई और फिर उसके बाद अवैध खनन करने के एवज में उसका चालान किया और मामला खनन विभाग के सुपुर्द किया। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। मौके पर दस हजार जुर्माना करने के निर्देश दिए है। अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें उनके पास पहुंच रही थीं। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App