हिंसा में मारे गए लोगों के लिए मौन

By: Feb 27th, 2020 12:02 am

पंचकूला – हाउस ऑनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और हिंसा में मारने गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। चेयरमैन भारत हितैषी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। चेयरमैन भारत हितेषी और प्रधान बीएम कौशिक ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों का कोई धर्म नहीं है और भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। जो लोग हिंसा कर रहे हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके जेल में डालना चाहिए। हितेषी और कौशिक ने कहा कि पिछले दो दिन से सोशल गु्रपों, व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर भड़काऊ मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें जाति को लेकर लोगों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेजों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। हितैषी ने बताया कि हाउस ऑनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 की ओर से सेक्टर में रहने वाले सभी लोगों के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर भडक़ाऊ संदेश भेजने वालों का बहिष्कार करने एवं पुलिस को सूचना करने की अपील की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App