हिलोयस अकादमी के छह छात्र छाए

एचपीटीसीएल में सिलेक्ट होकर चमकाया संस्थान का नाम, 60 छात्रों की मेहनत रंग लाई

धर्मशाला-हिलोयस कोचिंग हिमाचल के छह छात्रों का चयन हिमाचल प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड एचपीटीसीएल में हुआ है। छह छात्रों का चयन होने पर हिलोयस कोचिंग सेंटर ने सादे समारोह में सम्मानित कर माता-पिता व उन्हें बधाई दी है। पिछले कुछ समय में हिलोयस ने 60 के करीब छात्रों का भविष्य संवार कर विभिन्न क्षेत्रों में चयन करवाने में भूमिका निभाई है। वहीं, हिलोयस ने अलाइड मेनस, एचएएस और बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बैच भी शुरू कर दिए हैं। हिलोयस कोचिंग हिमाचल के एचपीटीसीएल में चयनित हुए छात्रों की सूची में शुभम कपूर, सिमरन सेन, योगेश राठौड़, रजत कुमार, अनिता कुमारी व लवली भाटिया के नाम शामिल हैं। हिलोयस कोचिंग  सेंटर के डायरेक्टर सुलभ शर्मा, डायरेक्टर नवीन सकलाणी और एमडी अभिषेक चौहान ने सभी छात्रों के चयन पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 60 के करीब छात्रों का चयन पिछले कुछ समय में हो चुका है।