हिसार में भवन निर्माण मजदूर संघ का जोरदार प्रदर्शन

By: Feb 21st, 2020 12:02 am

हिसार – भवन निर्माण मजदूरों और महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों ने गुरुवार को यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया और उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से दिया गया। इससे पूर्व कांग्रेस भवन में मजदूरों की एक सभा हुई, जिसमें इंटक के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा इकाई के अध्यक्ष अमित यादव समेत अन्य वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर श्रमिक विरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पांच दिसंबर को भी प्रदर्शन किया गया था लेकिन सरकार ने मांगों पर विचार करना या यूनियन को बातचीत के लिए बुलाना जरूरी नहीं समझा। मांगों में श्रमिकों को एक वर्ष में निर्माण कार्य करने के लिए 90 दिन का प्रमाण पत्र जारी करने का प्रावधान दोबारा मजदूर यूनियनों को दिए जाने, मजदूर वर्ग के पिछले लंबे समय से लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने, ठेके पर लगे कर्मचारियों को पक्का करने व समान काम समान वेतन देने, पंजीकरण की वेबसाइट को सुचारू चलाते हुए नए पंजीकरण शुरू करने, मनरेगा मजदूरों को कम से कम 200 दिन का काम देने, कम से कम 600 रुपए दिहाड़ी देने व समय पर भुगतान करने सहित आदि मांगें शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App