हुनर हाट दिल्ली में हिमाचल ग्राम शिल्प के प्रतिनिधि

‘कौशल को काम’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल

बीबीएन-हिमाचल प्रदेश ग्राम शिल्प का प्रतिनिधि मंडल इंडिया गेट (नई दिल्ली) लॉन में हुनर हाट में भाग लेने के लिए गया। ग्राम शिल्प उद्योग के हिमाचल के राज्य प्रभारी नेत्र प्रकाश कौशिक ने बताया कि ‘कौशल को काम’ थीम पर आधारित इस हाट में देश भर से दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं। पिछले तीन सालों में हुनर हाट के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों व खानसामों को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं। हुनर हाट में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें देश भर से देसी हस्तशिल्प और हथकरघा के शानदार स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध हैं। विभिन्न राज्यों के पारंपरिक लजीज पकवान भी बावर्चीखाने मे सुगंध बिखेर रहे हैं। इसके अलावा यहां रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हिमाचल की ओर से लतिका शर्मा, समीर कुंद्रा, सुरेंद्र सिंह ने हुनर हाट के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र से इस सिलसिले में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने हिमाचल में कार्यरत शिल्पकारों के लिए उपयोगी जानकारी जुटाई। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने कहा कि एनपी कौशिक के नेतृत्व में वहां गई टीम हिमाचल आकर महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए आवश्यक कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर, जहां स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जाएगा, वहीं महिलाओं तथा बेरोजगार युवाओं को छोटे-मोटे उद्योग धंधों के प्रति जोड़ा जाएगा। राजीव कंसल ने कहा कि आज हमारे युवा सरकारी नौकरियों के पीछे भागकर अपना समय खराब कर रहे हैं, लेकिन अगर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाया जाए, तो कोई भी हुनरमंद बनके हजारों व लाखों कमा सकता है।