हॉस्पिटल में आग, बच गए 13 मरीज

By: Feb 19th, 2020 12:30 am

सोलन  – सोलन के चंबाघाट स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल के रसोईघर में मंगलवार सुबह आग लग गई। इसके बाद कुष्ठ रोग अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिस समय यह हादसा पेश आया, उस समय अस्पताल में 13 मरीज उपचाराधीन थे, जिन्हें वहां से तुरंत बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार कुष्ठ रोग अस्पताल की रसोई में मरीजों के लिए खाना पकाया जा रहा था। इस दौरान अचानक ही सिलेंडर की पाइप में आग लग गई। हालांकि सुखद यह था कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ, अन्यथा नुकसान ज्यादा भी हो सकता था। इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग की टीम दो गाडि़यों सहित तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। बताया जा रहा है कि तब तक करीब 15 से 20 हजार की चपत लग चुकी थी। बता दें कि कई साल से चंबाघाट स्थित एक पुरानी बिल्डिंग में कुष्ठ रोग अस्पताल अस्थायी तौर पर चल रहा है। यहां रोगियों के लिए 20 बैड का प्रावधान है, जिनमें से 15 मरीज इन दिनों उपचाराधीन है। दूसरी ओर यह पूरा ढांचा पुराना होने के साथ-साथ लकड़ी का बना हुआ है। ऐसे में यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो आग और अधिक भड़क सकती थी। जोनल लेप्रोसी अफसर डा. उदित कुमार ने कहा कि सुबह जब मरीजों के लिए खाना पकाया जा रहा था तो अचानक ही आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया था। रसोईघर में सामान जलने के अलावा कोई और नुकसान नहीं हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App