होनहारों को मिलेंगे लैपटॉप

दसवीं व जमा दो कक्षा के मेधावियों कल से मिलेगा सम्मान

धर्मशाला –जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, राजकीय उच्च स्कूलों और निजी स्कूलों के जिन छात्रों ने सत्र 2017-18 की दसवीं और जमा दो की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए है उन छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल के अंतर्गत दो साल बाद कांगड़ा के सभी मेधावियों को मंगलवार से लैपटॉप मिलना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत कांगड़ा के दसवीं कक्षा के लगभग 923 छात्र 18,19 व 20 फरवरी को लैपटॉप प्राप्त करेंगे। वहीं, जमा दो कक्षा के लगभग 725 विद्यार्थी 22, 25, 27 व 28 फरवरी को लैपटॉप प्राप्त करेंगे। इसकी सारी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। इसके लिए  छात्र एवं उनके अभिभावक समस्त दस्तावेज अपने विद्यालय प्रमुखों से हस्ताक्षरित करवाकर उपनिदेशक कार्यालय उच्च शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला से लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं। सत्र 2017-18 में दसवीं में 621 व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्राप्त होंगे । वहीं, जमा दो विज्ञान में 437 व इससे अधिक, जमा दो कला में 391 व इससे अधिक, जमा दो वाणिज्य में 410 व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

ये दस्तावेज लाएं साथ

छात्र को संबंधित फार्म, आधार कार्ड व मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज कार्यालय में लाने होंगे। यदि विद्यार्थी किसी कारण नहीं पहुंच पाता है, तो उसके अभिभावक अथारिटी लैटर संबंधित प्रिंसीपल या हैडमास्टर से सत्यापित करके लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं।