होला-मोहल्ला के प्रबंधों में न हो कोई कमी

श्री आनंदपुर साहिब  – राष्ट्रीय त्योहार होला-मोहल्ला के प्रबंधों में कोई कमी न रहे, यह ध्यान रखा जाए अधिकारी तालमेल से काम करें, यह निर्देश उपमंडल मजिस्ट्रेट आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए गए। एसडीएम ने कहा पांच से सात मार्च को किरतपुर साहिब और आठ से दस को आनंदपुर साहिब में होले-मोहल्ले के दौरान शराब की बिक्री पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी। इस मौके पर एसडीएम चमकौर साहिब मन कमल सिंह चाहल, सहायक कमिश्नर जनरल इंद्रपाल सिंह, डीएसपी यूसी चावला, तहसीलदार रामकृष्ण, नगर कौंसिल अध्यक्ष हरजीत, तख्त श्री केशगढ़ साहिब के सूचना अफसर एडवोकेट हरदेव सिंहए विरासत-ए-खालसा के कार्यकारी इंजीनियर पर्यटन बी एस चानाए एक्सईएन विशाल, बीडीपीओ दर्शन, बीपीईओ कमलजीत सिंह भलडी, गुरबख्शीश सिंह कार्य साधक अफसर, शरणजीत सिंह डीओ सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे इस मौके कन्नु गर्ग ने कहा कि मेले के दौरान पूरे क्षेत्र की सफाई के लिए 100 कर्मचारी तैनात किए जाएं। मेला क्षेत्र में निरंतर फागिंग करवाई जाए और पानी का छिड़काव किया जाए। जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग, नगर कौंसिल व मंडी बोर्ड के अधिकारियों को पूरे क्षेत्र में अस्थाई शौचालय, पीने वाला साफ  पानी और रोशनी के प्रबंध करने के लिए कहा, वही पावर काम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मेला स्थल में निर्विघ्न बिजली की सप्लाई यकीनी बनाई जाए ताकि मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, एसडीएम ने मेले के प्रबंधों को लेकर बुलाई गई बैठक में ट्रांसपोर्ट विभाग व पंजाब रोडवेज के अधिकारियों को मुफ्त बस सटिल सर्विस वा निर्विघ्न आवाजाही सुविधा देने के निर्देश दिए, उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाडि़यों का प्रबंध करने व रिकवरी वैन मुहैया करवाने की हिदायतें दी।