10 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक होली मेला

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

पांवटा साहिब में 12-13 को सांस्कृतिक संध्याएं, 17 मार्च को दंगल के साथ मेले का समापन

पांवटा साहिब –पांवटा नगर परिषद ने होली मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को इसी संदर्भ में मेला अधिकारी एवं एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से नगर परिषद अध्यक्ष सीमा चौधरी भी मौजूद रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार नगर परिषद की ओर से 10 से 17 मार्च तक पांवटा का ऐतिहासिक होली मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। इस होली मेले में नगर परिषद की ओर से 12 और 13 मार्च को सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी। इसके लिए कलाकारों पर भी चर्चा हुई। बैठक में झूले व दुकानों की नीलामी, सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित करने, मेले के दौरान पार्किंग का स्थान निर्धारित करने, यमुनाघाट में गोताखोरों की तैनाती, होली मेले के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने व दंगल के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। यह मेला 17 मार्च को विशाल दंगल के साथ संपन्न होगा। मेले के दौरान यमुनाघाट पर आठ गोताखोर 24 घंटे रहेंगे, जिन्हें प्रतिदिन दिहाड़ी दी जाएगी। बैठक के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह ने कहा कि मेले के दौरान सड़क पर दोनों तरफ दुकानें लगाने से सड़क बहुत तंग हो जाती है जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं। इस बार सड़क के सिर्फ एक तरफ ही दुकानें लगाई जानी चाहिए। पार्षद हरविंद्र कौर ने सुझाव दिया कि मेले की जो तिथि तय हुई है उसे बार-बार न बढ़ाया जाए। यदि मेला 17 मार्च को संपन्न हो रहा है तो दुकानदारों को 19 मार्च तक दुकानें उठाने का समय दिया जाए। उसके बाद यदि कोई दुकानदार बैठा रहता है तो उसका सामान जब्त किया जाए। इसी प्रकार झूले के टेंडर के लिए नियम कड़े किए जाएं। सिर्फ वहीं ठेकेदार झूला के टेंडर को आवेदन कर सकें, जिसके पास झूलों के बिल व अन्य सभी वैद्य प्रमाण पत्र हो, ताकि हर तीसरा आदमी झूले के टेंडर न भर सके। इससे विवाद से बचा जा सकता है। बैठक में तहसीलदार कपिल तोमर, ईओ एसएस नेगी, जेई ललित गोयल, नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मान सहित पार्षद हरविंद्र कौर, धनवीर कपूर, कृष्णा धीमान, संजय सिंघल, इंद्रप्रीत कौर, पवन जस्सल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह, मैनेजर सरदार जगीर सिंह, तपेंद्र सैणी, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता मुकेश कुमार, जेई महेश कुमार, पुलिस विभाग से एमएससी राजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मेला ग्राउंड में नहीं लगेगी नॉन वेज की दुकानें

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भी मेला ग्राउंड में मीट, मछली और अंडे की दुकानें नहीं लगाई जाएंगी। नॉन वेज की सभी दुकानें मेला ग्राउंड से बाहर रहेगी। इस निर्णय से धार्मिक समाज के लोग खुश हैं। बैठक में मेला अधिकारी एलआर ने बताया कि पांवटा नगर परिषद का यह बड़ा आयोजन होता है। इसलिए हमें मिल-जुलकर इसे सफल बनाना है। उन्होंने सभी विभागों और सामाजिक संगठनों से मेले को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App