105 ग्राम हेरोइन संग मां-बेटा काबू

By: Feb 20th, 2020 12:02 am

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा में दबोचा

पंचकूलाहरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी ने सिरसा जिले में कार सवार मां-बेटे को करीब दस लाख रुपए की 105 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिरसा के कीर्तिनगर निवासी कमलेश और उसके बेटे हन्नी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को एक गुप्त सूचना बाद सिरसा के डिंग मोड एरिया से काबू किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले पहले ही सरदूलगढ़, मानसा पंजाब और सिरसा में दर्ज हैं। सीआईए की टीम को एक सूत्र से जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी दिल्ली गए हैं और वे जब्त किए गए मादक पदार्थ के साथ कार में आने वाले हैं। जानकारी को पुख्ता मानते हुएए पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और चेकिंग के लिए एक आई20 कार को रुकने का इशारा कियाए लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। सतर्क पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया  और जब तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में, गश्त के दौरान सीआईए की टीम ने तलवंडी साबो, बठिंडा के निवासी गुरसेवक सिंह और अमृत पाल सिंह को 25 किलोग्राम चूरा पोस्त रखने के आरोप में काबू किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App